Powered By Blogger

Wednesday, 30 September 2015

मठ के पुजारी ने किया महिला गायिका से रेप!

धर्म गुरु राघवेश्वर भारती

कर्नाटक के शक्तिशाली धार्मिक गुरु और रामाचंद्रापुरा मठ के मुख्य पुजारी राघवेश्वर भारती के खिलाफ बलात्कार का एक नया मामला दर्ज किया गया है. यह मुकदमा दर्ज कराने वाली कोई और नहीं बल्कि प्रख्यात गायिका प्रेमलता दिवाकर हैं. उनका आरोप है कि पिछले साल के उनके साथ गुरु भारती ने बलात्कार किया था.कर्नाटकराज्य महिला आयोगको दी गई अपनी शिकायत में प्रेमलता ने आरोप लगाया कि उसे बदनाम किया जा रहा है. प्रेमलता का कहना है कि उन्होंने बाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है इसलिए बाबा के लोग सार्वजनिक रूप से उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं. प्रेमलता ने आयोग से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है.कर्नाटक सीआईडी राघवेश्वर भारती के खिलाफबलात्कार के आरोपोकी जांच कर रही है, लेकिन इसमें कानूनीबाधा पैदा की जा रही है. प्रेमलता का कहना है कि मैं जांच की प्रगति से हैरान हूं. जबकि आरोपो का सामना करने वाले बाबा को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए था.गौरतलब है कि पिछले महीने भी एक महिला ने आरोप लगाया था कि जब वह नाबालिग थी और मठ के एक शिक्षा संस्थान पढ़ रही थी, तो बाबा ने उसके साथ बलात्कार किया था.

No comments:

Post a Comment