हैदराबादबकरीद में साफ-सफाई को लेकर सोमवार को शहर में मुस्लिम विद्वानों ने अभियान चलाया। कुरान और हदीस की पंक्तियों को पोस्टर पर उतार मुस्लिम समुदाय से आग्रह किया कि वह जानवरों के विसरा और अपशिष्ट पदार्थों को ऐसे ही न फेंकें, इससे खुद मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ दूसरे समुदाय को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।इस तरह का अभियान पुलिस के अनुरोध के बाद किया गया क्योंकि इस बार गणेश विसर्जन और बकरीद एक ही दिन पड़ रही है। पुलिस ने आशंका जताई थीकि जानवरों के शरीर से निकले पदार्थ को रोड पर फैलाने से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है क्योंकि कई जगहों पर गणेश पंडाल लगे हैं।इंग्लिश ऐंड फॉरन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी के अरबी विभाग के विद्वान मौलाना रशीद नसीम नदवी हदीस का एक उद्धरण देते हुए बताते हैं कि साफ-सफाई आस्था के दो आवश्यक घटकों में से एक है। उन्होंने आगे कहा, 'कुरान और हदीस में लिखा है कि सफाई और स्वच्छता कितनी आवश्यक है और अगर सफाई से सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ता है तो इसे जरूर होना चाहिए।' उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिम समाज को म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का सहयोग करना चाहिए।दूसरे विद्वान उमर आबिदीन ने बताया कि मोहम्मद साहब खुद कहते थे कि ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे रास्तों में अवरोध उत्पन्न हो।
No comments:
Post a Comment