Powered By Blogger

Wednesday, 28 October 2015

पति को घर में बंद कर किया जबरनसेक्स, चला रेप का केसनवभारतटाइम्स.कॉम

महिला पर आरोप है कि उसने अपने पति को 29 घंटे तक घर में बंद कर रखा और सेक्स करने के लिए जबरदस्ती की। दक्षिण कोरिया में यह पहला मामला है जब वैवाहिक संबंधों में किसी महिला पर पति से रेप करने के आरोप में मुकदमा चलाया गया है।साल 2013 में दक्षिण कोरिया की सुप्रीम कोर्ट ने वैवाहिक संबंधोंमें रेप को अपराध माने जाने को मंजूरी दी थी। सियोल सेंट्रल प्रॉसिक्यूटर्स ऑफिस ने महिला पर आरोप लगाया कि उसने पति को घर में जबरन बंद कर दिया और सेक्स करने के लिए दबाव डाला। योनहाप न्यूज एजेंसी के मुताबिक महिला ने पति के साथ सेक्स को लेकर इसलिए जोर-जबरदस्ती करने का प्रयास कियाक्योंकि तलाक की प्रक्रिया के लिए उसे पर्याप्त सबूत मिल सकें।दक्षिण कोरिया की सुप्रीम कोर्ट ने 2013 में निचली अदालत की ओर से पत्नी से रेप के आरोपी व्यक्ति को कैद की सजा दिए जाने के फैसले को बरकरार रखते हुए वैवाहिक संबंधों में रेप को अपराध मानने को मंजूरी दी थी। इसी साल दक्षिण कोरिया में रेप की पहली आरोपी महिला को कोर्ट ने आरोपों से मुक्त कर दिया था। 45 साल की महिला ने स्वीकार किया था किउसने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड बांधा था और उस पर हथौड़े से हमला किया था,लेकिन वह उसका रेप नहीं करना चाहती थी।

No comments:

Post a Comment